Nokia Company की वेबसाइट का बदला नाम, क्या खत्म हो जाएगी नोकिया?

आज से 10 साल 15 साल पहले मोबाइल बाजार में Nokia की तूती बोलती थी। हालांकि अब स्मार्टफोन मार्केट में नोकिया का नाम भी नहीं दिखता है। लेकिन फिर आज लोग Nokia नाम पर भरोसा करते हैं।

फिनलैंड की इस कंपनी ने नोकिया फोन और नोकिया स्मार्टफोन बनाना और बेचना शुरू किया था। आज भले ही नोकिया की कहानी खत्म हो चुकी है लेकिन आज भी यह ब्रांड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन अब खुद कंपनी ही Nokia Brand पर फुल स्टॉप लगाने जा रही है।

बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने कंफर्म किया है कि अब वह नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं बनाएगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब वह खुद के ब्रांड को मार्केट में पेश करेगी। यानी अब बाजार में Nokia Mobile नहीं बल्कि HMD नाम से स्मार्टफोन कंपनी बनाएगी।

HMD Global ने बदला वेबसाइट का नाम

कंपनी ने अपने नोकिया ब्रांड पर पूरी तरह से फुल स्टॉप लगा दिया है। कंपनी ने नोकिया वेबसाइट और नोकिया के सोशल मीडिया हैंडल को बदल दिया है। अब वेबसाइट का नाम ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज यानी HMD कर दिया गया है।

नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जब आप विजिट करेंगे तो आपको यह सीधे एचएमडी ग्लोबल की वेबसाइट पर ले जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक नोकिया ब्रांड को बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Nokia की पैरेंट कंपनी HMD ग्लोबल की तरफ से एक टीजर जारी किया गया है जिसमें कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन, टैबलेट, फीचर फोन, हेडफोन को दिखाया है, लेकिन कंपनी ने आने वाले प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है। Visit MobiNewz for Latest Updates

Leave a Comment